x

आज है गज़लों के बादशाह जगजीत सिंह की 78 वीं पुण्यतिथि

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो और कागज की कश्ती जैसी शानदार गजलें गाकर संगीत की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित करने वाले जगजीत सिंह की आज 78 वी पुण्यतिथि है. जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को राजस्थान के बीकानेर में हुआ था. जगजीत सिंह अपने घर वालों को बिना बताए मुंबई में गायक बनने के लिए चले गए थे और फिर उन्होंने ग़ज़ल की दुनिया में अपना सितारा चरम पर पहुंचा कर कई यादगार गजलें संगीत की दुनिया को दी है.