आज है इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी, इस वजह से परिवार वाले कहते थे मुस्लिम पठान परिवार में जन्मा है ब्राह्मण लड़का
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: cnn
7 जनवरी 1967 को जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में जन्में साहबजादे इरफान अली खान यानी कि इरफान खान की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इरफान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हो गया था। बचपन से शाकाहारी होने के कारण परिवार वाले उन्हें ब्राह्मण लड़का कहते थे। इरफान को एनएसडी में पढ़ाई के दौरान मीरा नायर ने सलाम बॉम्बे के लिए चुना। हालांकि बाद में उन्हें नहीं लिया गया।