आज है लाइगर के डायरेक्टर का जन्मदिन, करियर में दी हैं कई हिट फिल्में
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
28 सितंबर को 1966 को जन्मे डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ आज 56 साल के हुए। उन्होंने 1996 में लावण्या से शादी की। दोनों का एक बेटा, आकाश और एक बेटी पवित्रा है। पुरी ने अपनी शुरुआत रामगोपाल वर्मा की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी। डायरेक्टर के रूप में उनकी पहली फिल्म 'बदरी' थी। उन्होंने इडियट, इत्लु श्रावणी सुब्रमण्यम, अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मयी, देसमुदुरु जैसी फिल्में बनाई हैं।
