16 वर्षीय Toddlers and Tiaras फेम Kailia Posey का हुआ निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
Toddlers and Tiaras फेम Kailia Posey का निधन हो गया। वह महज 16 वर्ष की थी। उनकी मां ने इस बात की पुष्टि फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए की। मार्सी पोसी गैटरमैन ने अपनी बेटी की एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे दिमाग में अभी न कोई शब्द आ रहा है, न ही कोई विचार। मेरी खूबसूरत बेबी गर्ल चली गई। कृपया हमें प्राइवेसी दें।