इस दिन आएगी इरफान खान की आखिरी फिल्म 'The Song of Scorpions'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic Times
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म 'The Song of Scorpions' का ट्रेलर आज रिलीज़ होगा। फिल्म 28 अप्रैल 2023 को आएगी। फिल्म एक ऊंट व्यापारी पर आधारित है, जिसे नूरान से प्यार हो जाता है, जो एक आदिवासी महिला है, जो बिच्छू-गायन की प्राचीन उपचार कला सीख रही है। फिल्म का प्रीमियर स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। फिल्म में वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा भी हैं।
