'पोन्नियन सेलवन' से तृषा कृष्णन का लुक रिवील; ऐश्वर्या, कार्थी और विक्रम के लुक पहले ही हुए रिवील
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
निर्देशक मणिरत्नम के प्रोजेक्ट 'पोन्नियन सेलवन' से तृषा कृष्णन का लुक सामने आया। उन्होंने ट्वीट किया, 'पुरुषों की दुनिया में, एक साहसिक महिला। प्रस्तुत है राजकुमारी कुंडवई! 'पोन्नियन सेलवन' का पहला भाग 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में आएगा। तृषा से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन पझुवूर की रानी नंदिनी के अवतार में दिखी थीं। तमिल एक्टर कार्थी और विक्रम के भी लुक सामने आ चुके हैं।
