ट्रोलर ने 'स्ट्रगलिंग दीदी' कह तो अनन्या पांडे ने दिया ये जवाब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: caknowledge
अरबाज खान के चैट शो पिंच 2 में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आएंगी। शो का नया प्रोमो जारी हुआ जिसमें अनन्या अरबाज से ट्रोलिंग पर बातचीत करती नजर आयी। एक ट्रोल में अनन्या को स्ट्रगलिंग दीदी कहा गया जिसपर एक्ट्रेस हैरान रहकर पूछती हैं-आप लोग मुझे स्ट्रगलिंग दीदी क्यों कहते हो यार, ये बहुत फनी लगता है। कमेंट्स में ट्रोलर्स उनके एक्सेंट का मज़ाक भी उड़ाते हैं।