दांत में फंसे खाने को लेकर 'निक जोनस' आए यूजर्स के निशाने पर
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Social Media
ग्रैमी अवॉर्ड इवेंट में निक जोनस और उनके भाइयों ने शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन परफॉर्मेंस के बीच फैंस ने उनकी ऐसी चीज नोटिस की, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है। दरअसल यूजर्स को निक के दांत में हरे रंग का कुछ फंसा दिखा। इसपर ट्रोल होने के बाद निक बोले, कम से कम अब सबको पता चल गया कि मैं भी हरी सब्जियां खाता हूं।