राम चरण की इस गलती पर उपासना ने दी इतनी बड़ी सजा, वीडियो देख फैंस कर रहे कमेंट्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
तेलुगू अभिनेता राम चरण का एक वीडियो सामने आया। जिसमें वो पत्नी उपासना को सोफे से उठकर दूसरी जगह बैठने को कहते हैं। वीडियो में दिखा कि इस बात का बदला उपासना उनसे घर का काम करवाकर लेती हैं। वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें, राम चरण जल्द ही 'किसी का भाई किसी की जान', 'RC 15' और बूची बाबू सना की अनाम फिल्म में दिखेंगे।
