लखनऊ का नाम बदलने पर अब उर्फी जावेद को याद आया धर्म, कही ये बात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Siasat
लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी करने की खबरों के बीच उर्फी जावेद को अब धर्म की याद आई। उन्होंने एक न्यूज की तस्वीर लगाकर लिखा, 'कोई इसका फायदा बताओ, मैं एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में रहना चाहती हूं, न कि हिंदू और मुस्लिम राष्ट्र में'। गौरतलब है कि उस तस्वीर में लिखा है कि, 'लखनऊ का नाम जल्द ही लक्ष्मणपुरी होगा? योगी आदित्यनाथ के ट्वीट से चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ'।
