पिज़्जा बिकनी टॉप पहनने पर उर्फी ट्रोल, गाउन से किया पूरा फेस कवर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: zeenews
उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अजीब-ओ-गरीब आउटफिट में स्पॉट किया गया। अब एक्ट्रेस ने पैपराजी को पिज़्जा बांटा। इस दौरान उर्फी ब्लू कलर के मिडी गाउन में दिखीं। लेकिन गाउन के कॉलर ने सबका ध्यान खींचा। उर्फी के मिडी गाउन का कॉलर इतना बड़ा है कि उससे एक्ट्रेस ने अपना चेहरा तक ढंक लिया। इस आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
