शादी की सालगिरह पर Urmila Matondkar ने पति मोहसिन के साथ शेयर की स्पेशल फोटो
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Twitter
उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन के साथ शादी की सालगिरह मना रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने शादी समारोह से एक दुर्लभ तस्वीर के साथ विशेष अवसर को चिह्नित किया. एक खूबसूरत दुल्हन के रूप में तैयार हुई, उर्मिला ने अपनी शादी की एक विशेष याद को साझा करते हुए लिखा कि, “मेरा कीमती“ मंगलसूत्र ”पल और एक सुंदर पांच साल की यात्रा जो हमारे दोनों जीवन को समृद्ध बना रही है.