x

10 साल बाद टीवी पर लौटेंगी उर्मिला मातोंडकर, भाग्यश्री के साथ इस शो को करेंगी जज

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

90 के दशक में लोकप्रिय अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का जादू चलता था। वह फिल्मों में डांस नंबर पर थिरकने के लिए जानी जाती थीं। अब उनके फैंस के एक खुशखबरी आई है। दरअसल, वह एक दशक बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। वह एक डांस रियलिटी शो 'DID सुपर मॉम्स' को जज करेंगी, जिसमें भारतीय माताएं प्रतियोगी के रूप में शामिल होती हैं। उनके साथ मशहूर अदाकारा भाग्यश्री भी जज की कुर्सी संभालेंगी।