वरुण धवन स्टारर 'भेड़िया' का फर्स्ट लुक रिवील, इस दिन आएगा मच-अवेटेड ट्रेलर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dna india
अभिनेता वरुण धवन की मच-अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। अभिनेता के लुक को देखकर लगता है वह फिल्म में किसी भेड़िये का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, उनके भयानक लुक के पीछे कृति सेनन हाथ में टॉर्च लिए खड़ी दिख रही हैं। उनके लुक को देखकर फैंस में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट जगी। बता दें, भेड़िया का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगा।