वेटरन एक्ट्रेस और थियेटर पर्सनालिटी उत्तरा बावकर का निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Postsen
वेटरन एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष की थीं। वह पिछले एक साल से बीमार थीं। पुणे के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार सुबह ही उनका अंतिम संस्कार हुआ। उन्होंने दिल्ली में एनएसडी से थियेटर सीखा। उन्होंने 'मुख्यमंत्री', 'मेना गुर्जरी', 'ओथेलो' और 'तुगलक' जैसे नाटकों में काम किया। वह गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' में काम करके पहचानी गईं।
