दिग्गज फिल्म पत्रकार रऊफ अहमद का निधन, कई पत्रिकाओं के रहे संपादक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
दिग्गज फिल्म पत्रकार रऊफ अहमद का 5 फरवरी को मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह कई सालों से बीमार थे। रऊफ अपने लंबे करियर में अलग-अलग समय पर रउफ अहमद द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इंडियन एक्सप्रेस और जी टेलीफिल्म्स के साथ रह चुके हैं। वह सुपर, फिल्मफेयर, मूवी, स्क्रीन और जी प्रीमियर जैसी पत्रिकाओं के संपादक थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।