बरवाड़ा फोर्ट में विक्की-कैटरीना की शादी, सेलेब्स की पहचान सीक्रेट कोड से होगी, 45 होटल बुक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
विक्की-कैटरीना राजस्थान के सवाई माधोपुर में पति-पत्नी बनेंगे। इसके लिए 3 दिन का भव्य समारोह होगा। शादी को सीक्रेट रखने के लिए मेहमानों को कोड दिए गए। बरवाड़ा फोर्ट में शादी होगी। होटल सिक्स सेंसेस में बदले 700 साल पुराने किले में राजा मानसिंह सुइट में विक्की कौशल और रानी पदमावती सुइट में कटरीना कैफ रूकेंगी। इनका वन-नाइट स्टे-टैरिफ 7 लाख रुपए है। सुइट से अरावाली की पहाड़ियां दिखती हैं।