34 साल के हुए विजय देवरकोंडा, फ्लॉप फिल्मों से जूझकर ऐसे बने सुपरस्टार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
तेलुगु अभिनेता विजय देवरकोंडा आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। शुरुआत में फ्लॉप फिल्मों से जूझने के बाद विजय को 2015 की हिट फिल्म 'येवदे सुब्रमण्यम' से सफलता मिली। उन्होंने 2016 की ब्लॉकबस्टर 'पेली चोपुलु' में बतौर लीड डेब्यू किया, और 2017 की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के साथ सुपरस्टार बन गए। हालिया रिलीज़ हुई 'लाइगर' एक डिजास्टर साबित हुई। जल्द ही वह सामंथा के अपोजिट फिल्म 'कुशी' में दिकेंगे।
