x

अंतरिक्ष में भी गूंजी केसरबाई केरकर की आवाज, आज ही 1892 में हुआ था जन्म

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही 1892 में केसरबाई केरकर का जन्म गोवा में हुआ। कम उम्र से ही उन्होंने संगीत सीखना शुरू किया। जयपुर के अतरौली घराने के उस्ताद अल्लादिया खां की शिष्या रहीं। 1930 से प्रोफेशनल सिंगिंग शुरू की। उनके गीत को अंतरिक्ष यान वाइजर एक और दो के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया। 1953 में संगीत नाटक एकेडमी सम्मान और 1969 में पदमभूषण मिला। रविंद्रनाथ टैगोर ने सुरश्री की उपाधि दी। 1977 में उनका निधन हुआ।