यादें शेष: जब लता मंगेशकर ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से 'मां' कहने को कहा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
लता मंगेशकर दुनिया से रुखसत हो गई हैं। अब पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें याद करते हुए किस्सा शेयर किया। 2016 में जब उनकी बात लता जी से बात हुई तो उन्होंने क्रिकेटर से खुद को 'मां' कहने को कहा था। अख्तर ने अब अफसोस जताया कि उस वक्त वो लता जी से नहीं मिल सके। बकौल शोएब, 'जब मैंने उन्हें 'लता जी' कहकर बुलाया , तो उन्होंने मुझे 'मां' कहने को कहा।
