13 वर्षीय लड़की ने पानी के अंदर 38 मैजिक ट्रिक्स करके बनाया विश्व रिकॉर्ड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका की एक 13 वर्षीय लड़की ने 3 मिनट तक पानी के अंदर मैजिक ट्रिक्स दिखाने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। एवरी इमर्सन फिशर नामक लड़की ने 38 मैजिक ट्रिक्स दिखाईं। ऐसा करके एवरी ने यूनाइटेड किंगडम (UK) की पेशेवर जादूगर मार्टिन रीस द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो उन्होंने साल 2020 में बनाया था।