अहमदाबाद में फ्लैट में आग लगने से 15 दिन के बच्चे की मौत, 8 झुलसे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक फ्लैट में आग लगने से हाहाकर मच गया। हादसे में 15 दिन के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस गए हैं। फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, आग पटेल वास में दानिलिम्दा स्थित ख्वाजा फ्लैट में लगी। पुलिस का कहना है कि आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई, जो तेजी से दूसरी मंजिल तक फैल गई। आग लगने से निवासियों में दहशत फैली और भगदड़ मच गई।