x

भारत में 29 लाख बच्चे खसरे के टीके की पहली Vaccine से वंचित: UNICEF

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

UNICEF के मुताबिक भारत में 29 लाख बच्चों को 2010 से 2017 के बीच खसरा के टीके की पहली खुराक नहीं मिली। जबकि 80% से अधिक टीकाकरण कवरेज रहा। खसरे का टीका, ऐसा टीका है; जो खसरे की रोकथाम में बहुत प्रभावी है। वैक्सीन की पहली खुराक से 9 महीने से अधिक के 85% बच्चे और 12 माह से अधिक के 95% बच्चे इस बीमारी से सुरक्षित हो जाते हैं।