केरल में हाई रिस्क वाले 352 मरीज; 36 चमगादड़ों के सैंपल लिए गए; स्वास्थ्य मंत्री ने दी अपडेट्स
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में फिलहाल कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 1233 लोग अब तक वायरस की लिस्ट में आ गए हैं. 23 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आईएमसीएच अस्पताल में में 4 लोग भर्ती हैं. वहीं, 36 चमगादड़ों के नमूने एकत्र किए गए और परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. 34,167 घरों में हाउस विजिट पूरा हो चुका है."