x

ऑस्ट्रेलिया के कोकस द्वीपों पर जमा हुआ करीब 238 टन प्लास्टिक कचरा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Cara Ratajczak

हालहि में जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित शोध से पता चला कि हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के निकट कोकस द्वीपों पर करीब 41.5 करोड़ प्लास्टिक का कचरा जमा हो गया है और इस कचरे का वजन करीब 238 टन बताया जा रहा है. वहीं इस कचरे में 10 लाख जूते और पौने 4 लाख टूथब्रश के टुकड़े पाए गए हैं. वहीं शोधकर्ता जेनिफर लावर्स ने बताया कि यह कचरा केवल 10 सेंटीमीटर की गहराई तक का ही है.