x

52 साल पहले आज ही के दिन भारत को मिला था पहला स्वदेशी विमान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही के दिन 52 साल पहले 27 जून 1967 को इंडियन एयरलाइंस को अपना पहला स्वदेशी यात्री विमान मिला था। जिसका नाम AVRO Hawker Siddeley HS-748 था। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया था। उस वक्त इसमें 40-48 लोग बैठ सकते थे। बाद में इसका नाम HAL-748 कर दिया गया था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 89 विमान बनाए थे। जिनमें से 72 IAF और 17 इंडियन एयरलाइंस के लिए थे।