x

क्लाइमेट चेंज से सालाना 70 लाख मौतें, प्रत्येक 10 में से सिर्फ 1 देश गंभीर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

101 देशों को लेकर तैयार हुई WHO की रिपोर्ट में सामने आया कि वातारवरण में खतरनाक गैसों के बढ़ने से दुनियाभर में सालाना 70 लाख लोग मर रहे हैं। रिपोर्ट में शामिल करीब 50% देशों ने अपने यहां इस खतरे से निपटने के लिए बाकायदा रणनीतियों का ऐलान किया, उनमें से 38% देशों के पास इन योजनाओं के लिए पर्याप्त फंड है। वहीं 10% देशों के पास पर्याप्त फंड हैं।