x

देश में 2016-2022 के बीच बच्चों के खिलाफ रेप के मामलों में 96 प्रतिशत बढ़ोतरी- रिपोर्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: telangantoday

देश में बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 2016-2022 तक केवल 2020 को छोड़कर बच्चों से रेप के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गई है। गैर सरकारी संगठन (NGO) चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डाटा का विश्लेषण कर यह आंकड़ा साझा किया है। CRY ने अपने विश्लेषण में कहा है कि साल 2016 से 2022 के बीच इस तरह के मामलों में 96.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।