x

UP की वो जेल, जहां छपते हैं लोगों की शादियों के कार्ड

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

UP के लखनऊ स्थित गोसाईंगंज जेल प्रदेश की इकलौती ऐसी जेल है, जहां हैंड मेड पेपर इंडस्ट्री है, जो रद्दी कागज को रिसाइकल कर स्टेशनरी बनाती है। ये जेल PM मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में अपने सकारात्मक कदम बढ़ा रही है। बता दें जेल में कागज के बैग, फाइल और लिफाफे कारागार में कैदियों द्वारा बनते हैं। इतना ही नहीं शादी तक के कार्ड भी इस जेल में बनाए जा रहे हैं। स्वच्छता और कैदियों का स्वावलंबन ही इस जेल का प्रमुख उद्देश्य है।