सर्कस से भागकर शहर में घुस आया शेर, डर कर लोग घरों में दुबके
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
इटली के शहर रोम से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां सर्कस से एक शेर भागकर रिहायशी इलाकों में खुलेआम घूमता हुआ नजर आया। इससे पूरे शहर के लोग डर और सहम गए और उनके बीच दहशत का माहौल बन गया। इस घटना के बाद शहर को रेड अलर्ट पर भी रखा गया था। फिलहाल राहत वाली बात यह है कि घंटों मशक्कत के बाद इस शेर को पकड़ लिया गया है।