x

बप्पा के लिए 70 किलो सोना और 580 किलो के लड्डू का चढ़ावा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: IndiaMART

देशभर में गणेश चतुर्थी के उत्सव में मंदिरों और पंडालों में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। भगवान गणेश के भक्त काफी मात्रा में चढावा देते हैं। ऐसे ही एक नजारा आंध्र प्रदेश में देखने को मिला। जहां एक भक्त ने गणेश के लिए 580 किलो का लड्डू तैयार किया। 220 किलो चीनी, 145 किलो घी, 175 किलो बेसन, 25 किलो काजू, 13 किलो बादाम, 3 किलो इलायची आदि चीजें मिलाकर इसे बनाया गया। वहीं मुबंई में एक पंडाल में गणेश को 70 किलो सोने से सजाया गया है।