x

बेरुत हादसे के बाद US-UK, फ्रांस समेत मदद को आगे आए कई देश

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

लेबनान की राजधानी बेरुत में हुए भीषण बम धमाके के बाद विभिन्न देशों ने मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं। इनमें यूएस, यूके और फ्रांस समेत विभिन्न देश शामिल हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, 'फ्रांस एक नागरिक सुरक्षा टुकड़ी और कई टन चिकित्सा उपकरण लेबनान में तैनात करेगा।' उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इस विस्फोट से प्रभावित लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।'