x

एम्स का दावा: झाड़ू से फैल सकता है कोरोना, वैक्यूम क्लीनर अपनाएं

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

एम्स के डॉक्टर ने दावा किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण झाड़ू से भी फैल सकता है। एम्स के डॉक्टर ने सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर अपनाने की सलाह दी। झाड़ू से संक्रमण फैलने के पीछे तर्क रहा कि संक्रमित मरीज अगर कहीं छींकता या खांसता है तो उससे शरीर से निकलने वाले विषाणु के कण आसपास की सतह पर गिर जाते हैं। झाड़ू लगने पर कण फैल जाते हैं।