अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन छठवें दिन भी जारी, 1 आतंकी का जला हुआ शव बरामद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर से आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ छठवें दिन भी जारी है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक जला हुआ शव बरामद किया। सुरक्षाबलों का मानना है कि जला हुआ शव आतंकवादी का है। फिलहाल इस शव की पहचान की जा रही है। इसके लिए आज लश्कर-ए-तैयबा या द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े आतंकी उजैर खान के परिवार के सदस्यों के DNA नमूने लिए जाएंगे।