x

प्री-मैच्योर बच्चे का खतरा कम करती है Aspirin- रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

पहली बार मां बन रहीं महिलाओं के लिए Aspirin की कम डोज़ काफी फायदेमंद हो सकती है। एक स्टडी में ये दावा किया गया है कि Aspirin समय से पहले बच्चे के जन्म के खतरे को कम कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, गर्भवस्था के 6 हफ्ते के बाद रोजाना Aspirin की कम डोज़ लेने से ये रिस्क कम होता है। स्टडी में 11,000 महिलाओं को शामिल किया गया था।