बेंगलुरु यूनिवर्सिटी को नहीं मिल रही उत्तर-पुस्तिकाएं, सालों से अटका 97 छात्रों का परीक्षा परिणाम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के लगभग 100 छात्रों को अजीब दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से कई छात्र ऐसे हैं, जिनकी परीक्षा का परिणाम 10 साल बाद भी जारी नहीं हुआ है। दरअसल, यूनिवर्सिटी और इससे संबंधित कॉलेजों के 97 छात्रों को कई साल बाद आज भी परीक्षा परिणाम और अपनी डिग्री का इंतजार है। बताया जा रहा है कि इन छात्रों की उत्तर-पुस्तिकाएं नहीं मिल रही हैं जिसके चलते इनका परिणाम घोषित नहीं हो पाया है।