नागपुर की कंपनी में बड़ा धमाका, 9 लोगों की दर्दनाक मौत
Shortpedia
Content Team![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/12/17/1702799924.jpeg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: newsbyte
महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक कंपनी में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है। यह धमाका नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है। सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त यह धमाका हुआ। धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।