x

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट समझौता नकारने का बिल पारित, EU को झटका

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

ब्रिटेन में EU के साथ हुए ब्रेक्जिट समझौते को नकारने वाले विवादित विधेयक को हाउस ऑफ कॉमंस ने पारित कर दिया है। अब यह हाउस ऑफ लॉर्ड्स में जाएगा। इसके कानून का रूप लेने पर ब्रिटेन अपनी मर्जी के मुताबिक व्यापार समझौते और अन्य कदम उठा सकेगा। EU का उसके फैसलों में कोई दखल नहीं रहेगा। सरकार का मानना है, यह विधेयक ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के सभी जायज अधिकारों की रक्षा करेगा।