दिल्ली की हवा में सांस लेना रोजाना 15 सिगरेट पीने जितना खतरनाक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों की हवा वर्षों से लगातार खराब हो रही है। सर्दियों में यह और खराब हो जाती है क्योंकि ठंडा मौसम प्रदूषण और धुएं को फंसा लेता है, जिससे शहर धुंध की मोटी परत में ढक जाता है। हालात यह है कि डॉक्टर यहां सांस लेने को एक दिन में कई सिगरेट पीने के बराबर बता रहे हैं। इससे सिगरेट न पीने वाले लोग भी सांस से संबंधित समस्याओं से घिरने लगे हैं।