x

कक्षा 10 छात्रों के लिए CBSE ने दी पासिंग मार्क्स में छूट

Shortpedia

Content Team

कक्षा 10 के छात्रों को भारी राहत मिली क्योंकि सीबीएसई ने अंकों के उत्तीर्ण होने में एक बार की छूट दी है और इस बैच के छात्रों को कुल मिलाकर 33% स्कोर करना होगा, न कि हर विषय में अलग-अलग, पास करना होगा। 2018 का वर्तमान बैच एक अलग आकलन पृष्ठभूमि से आ रहा है इसलिए छात्रों को यह राहत प्रदान करायी गयी है। 7 साल बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी है।