x

Body Mass Index के मानक बदले, वजन 5 किलो बढ़ा, लंबाई में भी बढोत्तरी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

National Institute of Nutrition ने अब Body Mass Index के नए पैमाने तय किए। लोगों की डाइट में आए बदलाव के चलते National Institute of Nutrition ने औसत वजन में 5 किलोग्राम बढ़ाया। भारतीय पुरुषों और महिलाओं की हाइट के मानक भी बदले। भारतीय पुरूषों की औसत लंबाई 5.6 फीट और महिलाओं की औसत लंबाई 5 फीट से बढ़ाकर 5.8 फीट और महिलाओं की 5.3 फीट कर दी गई है।