x

चीन ने ब्रिटेन से कहा- भारत-चीन विवाद में तीसरे पक्ष को दखल देने की जरूरत नहीं

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने लद्दाख में चीन की गतिविधि को चिंताजनक करार देने के बाद चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। चीनी राजदूत सन वेईदोंग ने कहा, 'चीन पर ब्रिटिश उच्चायुक्त फिलिप बार्टन का बयान गलतियों और फर्जी आरोपों से युक्त है।' उन्होंने कहा, 'भारत-चीन के बीच सीमा विवाद एक द्विपक्षीय मुद्दा है और दोनों देशों के पास अपने मतभेद सुलझाने के लिए पर्याप्त सूझबूझ और क्षमता है।'