शौचालय की मरम्मत कर रहे जोड़े को मिले दशकों पुराने प्रेम-पत्र
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
घर की सजावट या मरम्मत करते समय अकसर पुरानी चीजें मिल जाती हैं। ऐसा ही कुछ अमेरिका के एक जोड़े के साथ हुआ, जिन्हें शौचालय की मरम्मत करते समय कुछ पुरानी चीजें मिलीं, जिन्हें देखकर वे हैरान रह गए। मरम्मत के दौरान मिनियापोलिस के रहने वाले इस दंपत्ति को 2 प्रेम-पत्र समेत कई दशकों पुरानी चीजें मिली हैं। अब वे इन पत्रों को लिखने वाले लेखक का पता लगाने में जुटे हैं।