x

ताजमहल पर उड़ा ड्रोन, टर्की के पर्यटक से की पूछताछ

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Amar Ujala

ताजमहल दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के साथ अपनी सुरक्षा को लेकर भी खूब चर्चा में रहता है. कई बार मिली चुकी धमकी और ताज की सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरे पर रोक लगाई गई है लेकिन आज करीबन नौ बजे जैसे ही सुरक्षा बलों की नज़र ताज पर उड़ते ड्रोन पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. तुरंत सुरक्षा बलों में ड्रोन को अपने कब्जे में लिया और टर्की के पर्यटक से पूछताछ की. टर्की के पर्यटक ने अपनी गलती मान ली है और उस से माफीनामा लिया गया है.