x

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से सन 2300 तक 20 फीट बढ़ सकता है समुद्र का तल, कई शहर हो जाएंगे जलमग्न

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ग्लोबल वार्मिंग आम जनजीवन के लिए किस कदर हानिकारक हो सकता है, इसका अंदाजा हाल ही में किये गए एक शोध के परिणामों से लगाया जा सकता है। शोध के अनुसार धरती का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ चुका है। जिससे इस सदी के अंत तक समुद्र तल 1.1 मीटर बढ़ जाएगा। यदि प्रदूषण पर लगाम नही लगी तो 2300 तक समुद्र का जलस्तर 20 फीट तक बढ़ सकता है।