x

सैनिटाइजर्स पर 18% GST लगाए जाने पर वित्‍त मंत्रालय ने दी सफाई

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

हैंड सैनिटाइजर्स पर 18% GST लगाए जाने पर सरकार ने सफाई देते हुए कहा, 'सैनिटाइजर्स भी साबुन, एंटी-बैक्टिरियल लिक्विड्स की तरह ही कीटाणुनाशक हैं जिन पर 18% GST लगता है। वित्‍त मंत्रालय ने कहा, 'विभिन्‍न केमिकल्‍स, पैकिंग मैटिरियल्‍स और इनपुट सेवाएं, जिनका इस्‍तेमाल सैनिटाइजर्स बनाने के लिए किया जाता है, उन पर भी 18 फीसद की दर से GST लगता है। इसपर GST रेट घटाने से शुल्‍क व्‍यवस्‍था गड़बड़ा जाएगी।'