मछुआरे के हाथ लगी ऐसी मछलियां, नीलामी कर रातों-रात बन गया करोड़पति
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
'ऊपरवाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है'...यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन पाकिस्तान के एक मछुआरे के लिए यह सच भी साबित हो गई है। यहां रहने वाले एक मछुआरे ने अरब सागर से 10 दुर्लभ मछलियां पकड़ी। इन दुर्लभ मछलियों का नाम 'गोल्डन फिश' है और इन्हें 'सोवा' भी कहा जाता है। मछलियां पकड़ने के बाद मछुआरे ने इन्हें नीलामी में लगभग 7 करोड़ रुपये में बेची, जिसके बाद वह रातों-रात करोड़पति बन गया।