x

दुनिया में पहली बार कागज से वायरस के म्यूटेशन का लगाया गया पता

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

वैज्ञानिकों ने पहली बार कागज से एक घंटे में कोरोना के म्यूटेशन का पता लगाने वाली तकनीक विकसित की, इसे फेलुदा रे (आरएवाई) नाम दिया गया। सीएसआईआर के नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी संस्थान के वैज्ञानिकों ने इसी साल जनवरी से मई के बीच इस रैपिड वैरिएंट डिटेक्शन एसे (रे) तकनीक को विकसित किया। पिछले वर्ष फेलुदा नामक जांच किट बनी थी जो कई राज्यों में इस्तेमाल की जा रही है।