x

अब मार्च में होगी भगोड़े नीरव मोदी के कीमती सामान की नीलामी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कीमती सामानों की ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह की नीलामी अब अगले महीने तीन से पांच मार्च के दौरान होगी। इस कीमती सामान में हीरे की महंगी घड़ियां, कार और दुर्लभ कलाकृतियों समेत विभिन्न कीमती सामान शामिल है। इसकी जानकारी नीलामी करने वाली संस्था सैफरनआर्ट ने दी। नीरव मोदी पर PNB के साथ 14,000 करोड़ रुपए से अधिक की कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है।