x

मध्य प्रदेश के पीथमपुर में बनते हैं नौसैना को दिए जाने वाले वीरता पदक

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारतीय नौसेना के जवानों को उनके साहस और बलिदान के लिए दिया जाने वाला वीरता पदक मध्य प्रदेश के पीथमपुर की 'मित्तल एप्लायसेंस लिमिटेड' कंपनी में बनता है। कम्पनी के अनुसार नौसेना द्वारा हर पदक के लिए अलग चिन्ह तय हैं, जिन्हें बहुत बारीकी से बनाया जाता है। हर पदक का वजन 35 ग्राम होता है। एक दिन में अशोक स्तंभ अंकित करीब 6 हजार पदक बनाए जा सकते हैं।